गोनबा पंचायत में मनरेगा योजना में मची हुई है लूट आधा अधूरा कार्य कर पैसा निकासी कर लेने की ग्रामीणों ने बताई बात

बिहार के जहानाबाद में मनरेगा घोटाला का मामला फिर एकबार तूल पकड़ चुका है।जहानाबाद के गोनबा पंचायत में मनरेगा में हुए l लाखों के घोटाला फर्जी खाता से राशि निकासी होई है। जहानाबाद बिहार सरकार द्वारा मजदूरों को पलायन रोकने के लिए एवं प्रत्येक मजदूर को 100 दिनों का काम के बदले पैसे प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण मनरेगा योजना सर कार्ड के द्वारा लाया गया है जिसमें अब मनरेगा में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर काम केअभाव में पलायन कर रहे हैं, तो दुसरी ओर मनरेगा योजना के तहत बीना कार्य कराए ही धड़ल्ले से फर्जी जाॅब कार्ड पर पैसा पैसे की निकासी की जा रही है जिसमें मनरेगा सबसे बड़ा घोटाले में सामने आ रहा है बिना काम कारण लोगों के जॉब कार्ड से पैसे निकासी हो रहे हैं या एक जांच का विषय है। बता दे की आने वाले समय में बरसात आने वाली है जो कि मनरेगा योजना के सारे पाप धो डालेगी उसी को लेकर मनरेगा द्वारा कार्ड कारण काम का खुलासा जब क्षेत्र में किया गया तो देखा गया कि कोई भी काम साहीपूर्वक नहीं किया गया है और बिना काम किया ही पैसे की निकासी कर ली गई है

तस्वीर में आप देख रहे होंगे किस प्रकार पुल का निर्माण किया गया है। इसी कड़ी में जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनबा मेंदेखने को मिला। जहां आधा अधूरा कार्य कर लाखों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है। वही जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम गोनबा पंचायत में लाखों रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई है।

जबकि उनका जॉब कार्ड बना हुआ भी है फिर भी उन्हें कार्ड नहीं कराया गया है और उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली गई है और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है। मनरेगा योजना में मची है ल इसकी जांच आवश्यक है सवाल यह भी बनता है कि बिना कार्य किया ही पैसे की निकासी किसके आधार पर और किसके सहयोग से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button