जहानाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ रही है। जिले के 13 रक्तदाताओं को एक वित्तीय वर्ष में 4 बार रक्तदान करने के लिये राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना में 14 जून को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान के लिये जिले से डिंपी कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा पाठक, अवनीश कुमार, आशुतोष कुमार, राजीव रंजन, रितेश कुमार, धनंजय कुमार, शमविल निजामी, सुधीर कुमार , अमन कौशिक, अमित कैप्टन , रजनीश कुमार बिकु को चयनित किया गया है।
सभी चयनित लोगों को जिले का मान बढ़ाने के लिये अस्पताल अधीक्षक डी० डी० चौधरी, जदयू प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस, लोजपा नेता डॉ० अजय कुमार, दन्त चिकित्सक डॉ० अमरजीत, समाजसेवी प्रह्लाद भारद्वाज, जेडीसी संयोजक नवीन शंकर, अनिल सिंह अध्यक्ष मगध चेतना मंच शामिल हैं।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट