यौन शौषण करने वाला अब्दुल मन्नान पुलिस गिरफ्त से बाहर।
जहानाबाद से दीपक शर्मा ब्यूरो चीफ
जहानाबाद – के॑द्र सरकार हो या राज्य सरकार,एक तरफ कहती हैं बेटी पढ़ाओ,और बेटी बताओ।
वही दूसरी तरफ शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा के साथ यौन शौषण का मामला प्रकाश में आने के बाद भी पुलिस द्वारा सहयोग न कर, उल्टे यौन शौषण के शिकार लड़की को डराने और धमकाने वाली बात सामने आई।
यह बात जहानाबाद जिले के नगर क्षेत्र की है, जहां बीते 7/12 को बी ए पार्ट (1) में पढ़ने वाली छात्रा को एक मदरसा स॑चालक शिक्षक द्वारा बहला फुसलाकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली तथा पटना में निजी रेस्ट हाउस में यौन शौषण करने के उपरांत पुनः जहानाबाद छोड़ फरार होने की बात प्रकाश में आई।
वही लड़की के माता ने नगर थाना में मदरसा स॑चालक अब्दुल मन्नान के खिलाफ मामला दर्ज भी कराई गई।
यहां यह बता दें कि यह मामला जहानाबाद में सुर्खियों में तब आया जब यौन शौषण का शिकार लड़की को पुलिस भी सहयोग करने के बजाय उल्टे लड़की को डरा धमका कर भगा दिया गया।
सवाल यहां अब यह उठता है कि आखिर केस का अनुस॑धान कर्ता द्वारा पिड़ित लड़की को जहानाबाद में आने के उपरांत मेडिकल जांच न कराने के पिछे कारण क्या है?
क्या केस अनु॑सधान कर रहे पु अ नी सुनील कुमार यादव अब्दुल मन्नान के पक्ष में खड़े है?
क्या पुलिस पर किसी का दबाव है?
या क्या मदरसा स॑चालक अब्दुल मन्नान से पुलिस का सा॑ठ गांठ है?
एक सवाल यहां यह भी उठ रहा है कि आखिर अब्दुल मन्नान द्वारा लड़की को किसी म॑त्री से मिलवाने की बात कही गई थी,तो आखिर वह म॑त्री कौन है,या म॑त्री के मिलवाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर कही लड़की को बेचने के फिराक में तो नहीं था?
यहां पुलिस पर सवाल उठने के पिछे कारण स्पष्ट इस बात के लिए है कि यौन शौषण का शिकार लड़की ने बताई कि मुझे कोर्ट में जब 164 के तहत ब्यान दर्ज कराने के पूर्व केस अनुसंधान कर्ता द्वारा मुझे डराया गया था,और मुझसे अपना ब्यान को तोड़ -मड़ोर कर कहने को कहा गया था। वही उसने बताई कि मै मेडिकल जांच कराने हेतु आग्रह किया,तो मुझे पुलिस द्वारा मना कर दिया गया था।
मामला चाहे जो कुछ भी हो परंतु पुलिस द्वारा यौन शौषण आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है,कही न कही पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
वही सूत्रों को माने तो अभी तक पुलिस मदरसा में पहुंच कर जांच की कार्रवाई भी शुरू नहीं किया है।जबकी मदरसा स॑चालक पर काको थाना क्षेत्र के बीबी पुर में भी भोली भाली लड़कियों के साथ हरकत करने की बात सामने आई थी।
वही पिड़ित लड़की ने बताई है कि अब्दुल मन्नान द्वारा अनेकों लड़की को जीवन बर्बाद किया है।भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर यौन शौषण करना,देह व्यापार में धकेलना जैसे बात कही गई है।