देश की उज्जवल भविष्य की नींव शिक्षकों के हाथ

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षाविद्, समाजसेवी एवम पत्रकार हुए सम्मानित

जहानाबाद स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक सहित जिले के कई शिक्षाविद, पत्रकार सम्मानित किए गए। इस सम्मान समारोह का आयोजन महर्षि विद्या पीठ के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया। जिसमें जिला परिषद् अध्यक्षा रानी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिलामोर्चा इंदू कश्यप, शिक्षाविद रविशंकर शर्मा, प्रो० कृष्ण मुरारी, समाजसेवी सह पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, सहित कई अन्य शिक्षाविद् सह पत्रकारगण उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह की शुरूआत डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षकों एवं पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि देश की उज्जवल भविष्य की नींव शिक्षकों के हाथ में है, क्योंकि शिक्षक जैसा ज्ञान प्रदान करेंगे, बच्चों का विकास भी उसी रूप में होगा। वहीं जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अगर देश को आगे लेकर जाना है तो शिक्षकों को अपनी कार्य को पुरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना होगा। तभी देश की अच्छी तस्वीर उभर सकती है। इसलिए हमे शिक्षकों का सम्मान करना पहली जिम्मेवारी बनती है। तो लोजपा नेत्री इंदू कश्यप ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान अधूरा होता है हम सब के जीवन में गुरु का महत्व सर्वोपरी हैं इसी लिए इसका सम्मान करना बेहद जरूरी है।विद्यालय के निर्देशक साकेत रौशन ने बताया कि शिक्षक ही हमारे मार्गदर्शक है, इनके बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस सम्मान समारोह में सम्मान पाकर सभी शिक्षकों के बीच उत्साह देखा गया। इस सम्मान समारोह में विद्यालय निर्देशक साकेत रौशन के अलावा प्रचार्य सोनाली शर्मा, पंकज कुमार, मयंक राज, हिमांशु शर्मा, शिक्षिका अंजली कुमारी, श्रुति केशरी, स्मृति शर्मा, श्रुति शर्मा, निशी कुमारी, कृति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button