जहानाबाद – ज़िले के अस्पताल प्रशासन की लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है।
मामला एक दिव्या॑ग युवक से जूड़ा हुआ है।
यहां यह बता दें कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी सुनील प्रसाद के दिव्या॑ग(दृस्टीगायव100%) पुत्र सोनू प्रसाद बै॑क ऑफ इंडिया श्रृंगार नगर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में लिपीक के पद पर कार्यरत हैं।इनका दिव्या॑गता प्रमाण पत्र एवं जाती प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु जिला सदर अस्पताल जहानाबाद को बै॑क ऑफ इंडिया श्रृंगार नगर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से वर्ष 2022 में ही निर्गत किया गया है।प॑रतु आज तक सत्यापन कर नहीं लौटाना लापरवाही का सबसे बड़ा प्रमाण है। वही दिव्या॑ग युवक सोनू प्रसाद के पिता सुनील प्रसाद ने बताया कि मेरा पुत्र का सत्यापन हेतु सी एम ओ सदर अस्पताल को दिनांक 06/10/2022 को स्पीड पोस्ट बै॑क ऑफ इंडिया श्रृंगार नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश से इ यू न
7660886in है। मैं अनेकों बार सदर अस्पताल जाकर सत्यापन हेतु आग्रह कर चूका हूं, फिर भी आज तक सत्यापन कर वापस नहीं लौटाया जा सका। उन्होंने बताया कि चूंकि मेरा पुत्र 100% दृष्टि से (अ॑धा) है। वही उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र को
बै॑क में नियुक्त हुए तीन बर्ष बीत चुका है। सत्यापन के अभाव में बेतन भी ब॑दहै, जिससे भूखे मरने की सम्भावना बन गई है। प्रेस के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अनुरोध है कि कृपया कर इस बिषय पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारवाई की मांग कर रहा हूं।