जहानाबाद आई.डी.बी.आई बैंक ने दी बीस से ज्यादा बच्चों को स्कूल बैग। जहानाबाद नगर परिषद में अवस्थित राजेंद्र पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरित किया गया। स्कूल बैग आई.डी.बी.आई बैंक द्वारा प्रदत्त था। दरअसल नगर परिषद के नगर आयुक्त कुमार ऋतविक की पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। इनकी शिक्षा इनके स्कूल टाइम के बाद दी जाती है।
ये वो बच्चे हैं जो अपनी आर्थिक अभाव के कारण प्राइवेट स्कूल नहीं जा सकते हैं। राजेंद्र पुस्तकालय में 23 नवंबर 2022 से ऐसे बच्चों के लिए प्रतिभा केंद्र बनाया गया एवं कुछ बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई। पढ़ाई की अच्छी गुणवत्ता और उसके प्रभाव को देखते हुए कई और परिवार ने अपने बच्चों को यहाँ भेजना शुरू कर दिया। अब यहाँ पचास से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं। 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा की उपस्थिति और होने वाले साप्ताहिक टेस्ट के आधार पर चयनित 24 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। अभिप्राय इनकी शत प्रतिशत उपस्थिति और पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित कराना था।
मौके पर इन बच्चों के पेरेंट्स भी मौजूद थे। बैग का वितरण जहानाबाद हम पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। वीरेंद्र सिंह इस पहल की तारीफ करते हुए बताए कि ये काबिलेतारीफ है। और इसका और प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि ज्यादा-से-ज्यादा बच्चे इससे लाभान्वित हों। वहीं मौके पर मौजूद शिबू की माताजी ने बताया कि इस क्लास से बच्चे के स्वभाव में परिवर्तन आया है और घर पर भी पढ़ने लगा है।
मौजूद शिक्षिका प्रिया कुमारी ने बताया कि इन बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाया जाता है और इन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा ली जाने वाली स्कालरशिप परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जल्द-ही, इस प्रतिभा केंद्र में आठवीं, नौवीं और दशमी के विद्यार्थियों की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर बच्चों के पैरेंट्स के अलावा ऑनलाइन शिक्षक कन्हैया कुमार, ऑफलाइन शिक्षिका रितु कुमारी और ममता कुमारी भी उपस्थित थे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट