पटना. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार के भूमिहारों से खास अपील की. राजद द्वारा आयोजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि हम लोग सब को साथ लेकर के चलते हैं. किसी से कोई भेदभाव
नहीं करते. भूमिहारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में हम लोगों ने ठीक-ठाक हिसाब से टिकट दिया और उसी हिसाब से अगले चुनाव में भी हम आप लोगों को ठीक-ठाक टिकट देंगे. आप चिंता ना करें. मेरी आयु बेबी 35 वर्ष होने को है, अभी मेरा बहुत लंबा राजनीतिक
सफर है और हम किसी हड़बड़ी में नहीं हैं. तेजस्वी ने कार्यक्रम में शामिल भूमिहारों से कहा कि हम कहेंगे कि हमारी बातों को समझिए और आपक दरवाजा हमारे लिए खुला रहना चाहिए. भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको कुछ लोग ठगते रहे हैं. आप लोग उनके बंधुआ मजदूर बनकर मत रहिए