टीम अभिमन्यु अरवल जिला अध्यक्ष रोशन कुमार यादव ने चंद्रयान 3 सफलता पूर्वक चांद पर पहुंचने पर पूरी टीम का शुभकामनाएं ‌

चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक चांद पर पहुंचने पर टीम अभिमन्यु अरवल के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार यादव ने पूरे देशवासियों को बधाई के साथ-साथ इसरो के पूरी टीम को शुक्रिया एवं धन्यवाद प्रेषित करने का काम किया है श्री रोशन कुमार यादव ने कहा कि मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब मेरा देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगी तथा विश्व के विकसित एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ोतरी कायम करेगी तथा दुनिया को यह बतलाने का काम करेगी कि भारत विश्व गुरु है अन्य देशों को भारत से सीखना चाहिए चंद्रयान 3 की सफलता पूरे देश के लिए गवांवित एवं ऐतिहासिक पल रहा है देश की गौरव तथा मान सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है श्री रोशन कुमार यादव जी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी शुक्रिया एवं धन्यवाद दिए उन्होंने कहा कि सक्षम नेतृत्व हैं प्रबल निर्णय ले सकती है जब पूरी दुनिया चांद तक पहुंचने में विफल रही उसे समय भारत के चंद्रायन 3 ने चांद की धरती पर अपनी पहला कदम रखने का काम किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button