शिक्षक देश के निर्माण करता जबकि छात्र देश के भविष्य होते हैं– ‘बिहारी भैया’ (हाईकोर्ट पटना के वकील)।

दीपक शर्मा जहानाबाद

जहानाबाद आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्म जयंती समारोह पूर्वक मनाया, जिसका उद्घाटन ‘बिहारी भैया’ हाईकोर्ट पटना के वकील ने राधा कृष्ण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया एवं कहा कि शिक्षक निर्माण कर्ता है, इनके प्रयास से

विद्यार्थियों में प्रकृति का मुख्य उद्देश्य, मानवतावाद प्रेम के साथ शिक्षा प्रदान करना मुख्य लक्ष्य होता है, ताकि भारत का भविष्य उज्जवल हो तथा इन्होंने कहा कि मैं भी छात्र जीवन में स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किया हूं, जो छात्र-छात्रा स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं उन्हें मैं अपने स्तर से शैक्षणिक रूप से

आगे बढ़ाने में निशुल्क शिक्षा के साथ सैनिक स्कूल के नामांकन में मदद करूंगा, जबकि कार्यक्रम का संचालन कर रहे हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली

राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्म 5 सितंबर 1988 को तमिलनाडु के तिरूमानी ग्राम में हुआ, इन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया तथा शिक्षा का केंद्र विद्यार्थी को मानते थे, इसीलिए विद्यार्थियों को नैतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक आदि मूल्य का संरक्षण करने का प्रयास इन्होंने शिक्षकों में देखा, इस अवसर पर स्काउटिंग- गाइडिंग क्रियाशिलन में सहयोग करने वाले कैथा लोदीपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश कुमार एवं बिगिनर्स कोर्स की प्रशिक्षा प्राप्त गायत्री कुमारी को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता ने उपस्थित स्काउट- गाइड को कलम भेंट किया, धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button