दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय गया के छात्रों ने अस॑गठीत क्षेत्र का किया सर्वे

दिपक शर्मा की रिपोर्ट

जहानाबाद- School of law and governance के छात्रों के द्वारा आज शनिवार को दिनांक 18/03 को, जिले में श्रम कानून के तहत असंगठित मजदूरों का सर्वे किया। यह सर्वे दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अनंत प्रकाश नारायण के बताए गए निर्देश एवं बि॑दुवार पहलू पर सर्वेक्षण का कार्य किया। छात्र की टीम में विश्वविद्यालय के छात्र निखिल नंदन, अंकित राज, राजु कुमार, वर्षा रानी एवं पंकज कुमार लोगों से मिलकर तथा बातचीत के द्वारा किया गया। इस सर्वे में असंगठित क्षेत्र के मजदूरो का समस्या , मजदुरी का सही भुगतान सहित अन्य बातों का विवरण लिया गया।

वही छात्रों ने बताया गया कि हम सभी छात्रों द्वारा गांव-गांव जाकर गांव के लोगों को जागृत करने का कार्य किया। तथा सरकार के अनेको योजना जैसे लेबर कार्ड, ई -श्रम कार्ड, प्रधान मंत्री श्रम योगी जन-धन पेंशन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुषमान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरुक कराया गया। छात्रों ने बताया कि आज काको प्रखंड क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर,नगर परिषद क्षेत्र के अलगाना, मल्लाह चक में सर्वेक्षण किया एवं सर्वे रिपोर्ट तैयार किया कर सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button