जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद राष्ट्रीय विधिक सेवा। प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने सभी न्यायिक पदाधिकारी गण से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रि सीटिंग निष्पादन कार्य में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा सुलहनिय मामले को चिन्हित कर नोटिस निर्गत करने को कहा ताकि समय से पूर्व सभी पक्षकारों को इसकी जानकारी हो सके। जिला जज ने प्राधिकार सचिव से कहा की पारा विधिक स्वयंसेवक से सहयोग लेकर
ज्यादा से ज्यादा नोटिस पक्षकारों तक पहुंचाएं एवं सुलह के लिए प्रेरित करें।प्राधिकार सचिव राजेश पांडेय ने बतलाया कि प्राधिकार कार्यालय में पारा विधिक स्वयंसेवक के द्वारा प्रत्येक दिन सुलह के लिए लाया जाता है। और मामले को प्री सिटिंग के माध्यम से निष्पादन की जाती है। आज काको थाना अंतर्गत
आपसी विवाद रोशनी कुमारी के द्वारा अपने पति के विरुद्ध किए गए मुकदमों काको थाना संख्या 24/13 का सुलह के आधार पर प्री सिटिंग के माध्यम से पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिंह के काफी सार्थक एवं सफल प्रयास से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित मामले को निष्पादित कराया गया। सुश्री कुमारी डिंपी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित मुकदमा 1467/ 2016 एवं 1890/ 2021 के मामले को नवल किशोर पांडे पारा विधिक स्वयंसेवक के सहयोग से आपसी विवाद के लंबित मामले को निष्पादन कराया गया। अब तक 800 से अधिक मामलों में नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी पारा विधिक स्वयंसेवकगण को क्षेत्र में जा जा कर पत्क्षकार को समझाने बुझाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। बहुत से मामले में नोटिस को तामिल करने हेतु जिले के थाना अध्यक्षों को भी नोटिस भेजा गया है। थाना अध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है। कि समय से पूर्व न्यायालय के निर्गत नोटिस को तामिला सुनिश्चित करावे। ताकि ज्यादा से ज्यादा मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में