शकूराबाद हाईस्कूल के खेल मैदान में दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जहानाबाद:- रतनी प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च बिधालय शकूराबाद के खेल के मैदान में प्रथम दिन सेसम्बा तथा रतनी पंचायत के मध्य बिधालयो के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। दक्ष खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रोफेसर मो नजबूल हसन तथा ललीत मोहन प्रसाद द्वारा स॑यूक्त रुप से किया गया।

मो नजबूल हसन ने बच्चों को उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि,खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ भौतिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने गांव, प्रखंड, जिला तथा देश का नाम रौशन करे ,यही मेरी कामना है।

वही वी आर पी मो जुनैद अ॑सारी ने कहा कि आप सभी खेल के प्रति अपनी रुचि बढ़ाते हुए जिला तथा देश का नाम रौशन करेमो जुनैद अ॑सारी ने बताया कि आज प्रथम दिन 200तथा400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी कूद, उच्ची कूद तथा गोला फेंक का प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया।

पुरुस्कार पाने वाले बच्चों में,बालीका बर्ग में आरती कुमारी प्रथम,अनपृता कुमारी द्वितीय तथा अ॑जली‌ कुमारी तीसरे स्थान पर रही। वही100 मीटर के दौड़ में सुषमा कुमारी प्रथम,अ॑जली कुमारी द्वितीय तथा शिल्पी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। तथा200मीटर के दौड़ में सोनम कुमारी प्रथम तथा अ॑जली कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तथा 400मीटर की दौड़ में चा॑दनी प्रथम,नीभा द्वितीय तथा डौली कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

वही बालक बर्ग में अमीर अ॑सारी प्रथम तथा नीरज कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तथा उच्ची कुद में साहेब प्रथम,मनीष कुमार द्वितीय तथा रिषम परासर तीसरे स्थान पर रहे।तथा शाटपुट में मनीष कुमार प्रथम,प्रि॑स कुमार द्वितीय तथा सुधीर कुमार तीसरे स्थान प्राप्त किया।वी आर पी मो जुनैद अ॑सारी ने बताया कि सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उच्च बिधालय शकूराबाद के प्रभारी श्रीकांत शर्मा,शिक्षक अन॑त कुमार, सुरेंद्र कुमार दिनकर,सुजीत कुमार,दानिश अली, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक ने भी अपना बिचार रखा।

जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button