शकूराबाद नगर इकाई जहानाबाद के नगर अध्यक्ष श्रीकांत कुमार तो नगर मंत्री बना गौरव कुमार

जहानाबाद रतनी से दीपक शर्मा

     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शकूराबाद नगर इकाई का गठन किया गया. इकाई पुनर्गठन का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरजीत कुमार  ने 


छात्र-छात्राओ को संबंधित करते हुए अभाविप कि सांगठनिक विषयो से छात्राओं
 को अवगत कराया और विद्यार्थी परिषद से 
जुड़कर राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता देने का आह्वान किया।मगध विश्वविद्यालय भष्ट्राचार मुक्त अभियान के तहत ही पूर्व कुलपति और पदाधिकारी जेल के अन्दर गए और कई जाने वाले है।अभाविप मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओ को दूर करने हेतू निरन्तर आन्दोलन कर रही है।इकाई घोषणा छात्र नेता सम्राट राजू सिंह ने किया जिसमें नगर अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ,नगर उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ,नगर मंत्री गौरव कुमार ,नगर सह मंत्री सुश्री पूनम कुमारी ,इंदरजीत कुमार ,प्रभाकर कुमार,सूरज कुमार ,एसएफडी प्रमुख अजित कुमार , एवं ब्यूटी कुमारी ,एस एफ एस प्रमुख राहुल कुमार, सुश्री लकी कुमारी को बनाया गया।इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक गोपाल शर्मा ,अनुज कुमार पंकज कुमार गौतम कुमार शिवम कुमार मुन्ना कुमार अजय कुमार अंजली कुमारी स्वाति कुमारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button