जहानाबाद मुख्यालय अवस्थित एक निजी रेस्ट हाउस में 30 मार्च को श्री रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा के आयोजन लिए बैठक आयोजित की गई। नगर समिति द्वारा आयोजित इस बैठक में जहानाबाद नगर परिषद में संचालित सभी 16 पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद थे। गायत्री मंत्र के साथ बैठक में 30 मार्च को आयोजित होने वाले भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा पर परिचर्चा आरम्भ हुई। पिछले वर्ष आयोजित हुई शोभा यात्रा में क्या त्रुटियां रही, उसको कैसे दूर किया जाय और इस वर्ष यात्रा को और कैसे बेहतर और दर्शनीय बनाया जाय, पर सभी मौजूद सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर समिति के अध्यक्ष और पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश भारद्वाज द्वारा सभी वक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। आयोजित होने वाले शोभा यात्रा के लिए कई सुझाव पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी पूजा समितियों को निदेश दिए गए कि यात्रा के दौरान सभी पूजा समिति के सदस्य चौकस और चौकन्ना रहें ताकि शहर की शांति और आपसी सौहाद्रता बनी रहे। इसके लिए सभी समिति अपना एक निगरानी तंत्र बनाये। शहर के नजदीकी गांव के लोगों को भी इस यात्रा में निमंत्रित किया जाय। शहर के गणमान्य लोग, सभी राजनीतिक पार्टी और महिलाओं की भागीदारी भी रहे, इस पर जोर दिया गया। यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा पर अंतिम सहमति दी गई और यात्रा में पुलिस प्रशासन को सहयोग किया जाय ताकि सब कुछ नियंत्रित और स्वाभाविक रहे। यात्रा में भगवान श्रीराम से जुड़े सभी महान आत्मा यथा माँ शबरी, महर्षि बाल्मीकि, जटायु आदि की प्रतिमा के साथ- साथ वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा भी यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा के रूट को लेकर अंतिम निर्णय 19 मार्च को आयोजित होने वाले आगामी बैठक में लिया जायेगा। लेकिन यात्रा के एक दिन पहले मोटरसाइकिल द्वारा जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी जो नगर परिषद के सभी वार्डों में घूमेगी।बैठक में श्री भारद्वाज के अलावा विजय सत्कार, संतोष चौधरी, रितेश कुमार, अनिल ठाकुर के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट