भारी मात्रा में जावा महुआ किया गया विनष्ट।
जहानाबाद-रतनी से रत्नेश कुमार सिंह
रतनी -होली पर्व में लोग अबैध रुप से शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने में वाज नहीं आते,जबकी बिहार में शराब ब॑दी कानून लागू है, फिर भी अबैध रुप महुआ शराब बनाने तथा बेचने से लोग वाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना पुलिस ने अबैध रुप से शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ विनष्ट किया।
वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि सनातन धर्म में होली का महान पर्व आपसी भाईचारा तथा प्रेम का प्रतीक है।पर॑तु लोग शराब का सेवन करने और हुड़दंग मचाने में वाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि शकूराबाद थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से होली का पर्व सम्पन्न हो, उसके लिए पुलिस काफी सतर्क है।और हुड़दंग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि होली में शराबियों को खैर नहीं होगी। तथा अबैध रुप से शराब बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। फलस्वरूप आज थाना क्षेत्र के ग्राम घेजन,रोसतम चक,मुरहारा तथा हरना में अबैध महुआ शराब बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में भारी मात्रा में जावा महुआ विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।पर॑तु फिर भी अबैध रुप से शराब बनाने तथा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।