जहानाबाद- से दीपक शर्मा
रतनी – जब कोई भी मामला दो समुदायों से सम्बंधित उजागर होते ही उचित कार्रवाई किया जाता है, तो उस परिवेश में शा॑ती कायम होते देर नहीं होती।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना में एक मामला दो समुदायों से सम्बंधित लव स्टोरी का मामला आया। मामला को गम्भीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने तत्काल प्रभाव से कारवाई किया,और बिना कोई देर किए हुए आरोपित यूवक को गिरफ्तार करने में सफल रहे।
थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि एक लड़की ने लिखित आवेदन दिया, उसमें उल्लेख किया कि उसके साथ दुसरे कौम के यूवक द्वारा गलत तरीके से मेरे साथ फोटो खिच कर, मुझे ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। उसने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया कि उस यूवक का कपड़ा का दुकान शकूराबाद बाजार में है,और मैं उसी दुकान में कपड़ा खरीदारी हेतु गया था, चूंकि वह दुकानदार मेरे ही गांव का है।पर॑तु उसने गलत तरीके से मेरे साथ फोटो खिच लिया,और मुझे बार बार ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है।यही नहीं उस युवक द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मुझपर दबाव बना रहा है, युवक द्वारा बार बार फोटो वायरल करने की धमकी दिया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि मामला दो संप्रदाय का बीच का है, इसलिए तत्काल मामला को गम्भीरता से लेते हुए यूवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि चूंकि मामला महिला से सम्बंधित है।यूवक को महिला थाना जहानाबाद को, लड़की द्वारा लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई।और यूवक को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।
वही महिला थाना अध्यक्ष जहानाबाद सत्या स्वरुप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताई कि लड़की के लिखित आवेदन के आलोक में मामला को दर्ज कर यूवक को जेल भेज दिया गया।और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।