रतनी – शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए दिन सुर्खियों में बना रहता है।कभी 5स्टार ,कभी सी सी टी वी कैमरा को तोड़-फोड़,तो कभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो हंगामा। इसी कड़ी में आज वुधवार को शकुराबाद पी एच सी रणक्षेत्र बन गया।एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक मरीज़ के परिजन के साथ मारपीट किया जा रहा है। वही यह भी विडियो में देखा जा रहा है कि हो रही मारपीट को दो गार्ड द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। विडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला भी मरीज के साथ आए युवक के साथ मारपीट कर रही है।
परंतु यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि आखिर मारपीट का कारण क्या है,किस बात के लिए मारपीट हुई। परंतु यहां सवाल यह उठता है कि आखिर शकूराबाद पी एच सी बार बार सुर्खियों में क्यों बना रहता है।इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानने का प्रयास किया तो, मोबाइल से सम्पर्क नहीं हो सका।