लोजपा रामविलास पार्टी के मजबूती के लेकर हुलासगंज प्रखंड में हुआ समीक्षा बैठक

दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार

हुलासगंज प्रखंड के एक निजी मैरेज हाॅल बैठक हुई जिसमे जिलाध्यक्ष हेमन्त शरण उर्फ कुंदन शर्मा ने पाटीॅ हरेक पंचायत अध्यक्ष से एक एक पंचायत अध्यक्ष से संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई इस वैठक का अध्यक्षता हुलासगंज के प्रखंड अध्यक्ष गोलु कुमार ने किया एवं मंच संचालन सुरुजपुर पंचायत के अध्यक्ष राहुल कुमार ने किया इस मोके पर जिलाध्यक्ष हेमन्त शरण उर्फ कुंदन ने कहा कि संगठन को वूथ स्तर तक लेकर जाना है जबतक पाटीॅ का कुनबा हरेक वूथ पर दस यूथ तैयार नही होगा तब तक हम हरेक प्रखंड में भ्रमण करते रहेंगे और जब हम हरेक वूथ पर दस यूथ के मुहिम मे सफल हो जाएगें उस दिन चिराग पासवान जी को बिहार गद्दी पर वैठा देगें तब जाकर विहार फर्स्ट विहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट एवं हमलोग के नेता स्वर्गीय आदरणीय रामविलास पासवान जी का सपना

साकार होगा इसलिए आप सभी पदाधिकारी से अनुरोध है कि संगठन को वूथ स्तर तक ले जाए हमलोग के नेता को छोड़कर किसी के पास विहार के विजन डॉक्यूमेंट नही है लेकिन हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी पास विहार फर्स्ट विहारी को फर्स्ट बनाने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है जिसमें यूवाऔ को शिझा से लेकर रोजगार तक महिलाओ के बारे बुजुर्गो के बारे स्वास्थ्य सम्बन्धित सहित सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैजिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी कुमारी जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में और जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त शरण जी मुख्य अतिथि के रूप में और साथ हीं जिला उपाध्यक्ष जयंत कमांडों जी ,युवा जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा जी ,जिला महासचिव अरविंद शर्मा जी भी उपस्थित रहें ।प्रखंड हुलासगंज में आयोजित इस बैठक में हुलासगंज प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष वसुनंदन , मिडिया प्रभारी अंकित राज अंश, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन कुमार और अन्य हुलासगंज के अंतर्गत सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ने भी उपस्तिथि जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button