भक्तिमय हुआ रिटायर्ड आईएएस जितेंद्र कुमार सिंह का गोला रोड स्थिति आवास

रिटायर्ड आईएएस जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा गोलारोड स्थिति अपने निजी आवास पर अखण्ड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिससे आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 24 घंटे के इस अखंड हरी कीर्तन में मोहल्ले के लोगों ने भी शिरकत किया। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने के लिए कई अधिकारी और नेता भी पहुंचे।

सभी इस भक्तिमय माहौल में हरी के भजन पर गाते और रमते नजर आए। श्री सिंह के दोनों पुत्रों जयंत सिंह और काबुल सिंह ने अहम भूमिका निभाई। बाहर में आमलोगों के बीच भी हरी प्रसाद का वितरण कराया। हर तबके के लोगों में खासकर के प्रसाद का वितरण कराया गया। हरी कीर्तन में आए राम भक्तों ने समां बांध दिया। सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गए।

संस्कृत के एक एक श्लोक से आमलोगों को काफी प्रभावित किया। पुत्र जयंत सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा से पहले ऐसे में हरी कीर्तन का आयोजन सबके लिए शुभ होगा। उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। आस पास तरक्की के साथ खुशनुमा माहौल हो, यही श्री हरि से मंगलकामना है। और हमारा बिहार प्रदेश खुशहाल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button