जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
श्रीराम मंदिर आंदोलन के साथियों ने श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन दिपावली उत्सव के दिन
आयोजित बैठक में सर्व सहमति से जहानाबाद के 1984 से 1994 तक के आंदोलन के साथियों को
सम्मानित कराने को लेकर एक संगठन का निर्माण किया गया उसका नाम धार्मिक स्वतन्त्रता सेनानी संघ रखा गया है।
बैठक में मुन्शी प्रसाद निषाद ,अजीत शर्मा ,तथा राम सिंहासन को संगठन का संरक्षक संतोष श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष , आलोक कुमार सिंह , राधा कांत शर्मा (अरवल) ,तथा जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष
रणजीत रंजन को महामंत्री , प्रियरंजन उर्फ सिक्कु को कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव प्रेम कुमार (कुर्था) तथा ओमकार केसरी इस सम्बन्ध मे अध्यक्ष संतोष
श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जनवरी के संध्याकाल 4 बजे एक बैठक बुलाया गया है जिसमें समिति के विस्तार तथा अगामी कार्यक्रम तय किया जायेगा