रणविजय सिंह स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक एवं अश्वत्थामा शर्मा बने स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजकअरवल। स्थानीय बैदराबाद में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रदेश सह समन्वयक अमरेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सरदार रणविजय सिंह को स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक एवं अश्वथामा शर्मा को स्वदेशी जागरण मंच का जिला संयोजक के नाम का घोषणा किया गया। इस बैठक में भाजपा नेता ज्योति रंजन, दीपक शर्मा, श्याम किशोर, करण सोनी,रवि केसरी, जितेन्द्र कुमार, ओम जयसवाल, अंगद कुमार, शंकर सहनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।विश्वास जताया गया कि इनके नेतृत्व में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान अपने नए ऊंचाई पर जाएगा। विदेशी कंपनियों के इस अंधे दौर में हमलोग स्वदेशी कंपनियों को और मजबूत कर पाएंगे और लोगों में जागरण के द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर पाएंगे।स्वावलंबी भारत अभियान का एकमात्र उद्देश्य भारत में 100% बेरोजगारी खत्म करना है।अमरेन्द्र कुमारप्रांतीय सह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान ( दक्षिण बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button