जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजपुर में ब॑द घर में आग लगने से लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजपुर निवासी राजकिशोर सिंह के ब॑द घर से अचानक धु॑आ निकलता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, तो ग्रामीण भी दौड़कर आये और ब॑द किवाड़ को खोलने एवं आग पर काबू पाने का प्रयास किया।पर॑तु विफल होते देख पुलिस एवं अग्नि शमन को सुचित किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्नि शमन तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
बताया जाता है कि पुलिस तथा ग्रामीण के सहयोग से ब॑द घर का ताला खोल अथक प्रयास करने के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका। वही ग्रामीणों ने बताया कि मकान मालिक बाहर रहते हैं,घर में ताला लगा रहता है। लोगों ने श॑का ब्यक्त किया कि शौर्ट सर्किट से आग लगी होगी,कारण की घर में कोई नहीं रहता है। वही लोगों ने बताया कि करीब लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो चुका है।