घोसी प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण में प्रधानाध्यापक चंद्रदेव ठाकुर के सेवानिवृत होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि इनके स्नेहमय व्यवहार, कुशल मार्गदर्शन एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य विद्यालय परिवार,ग्रामवासियों,छात्र छात्राओं के दिल में अंकित है। वे सादगी एवं सज्जनता के प्रतिमूर्ति हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक के दीर्घजीवन,सुखद भविष्य एवं उत्तमोत्तम स्वास्थ्य सहित उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक के सम्मान में स्वागत गीत एवं विदाई गीत गाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी रामप्रवेश प्रसाद ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सहेंद्र कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, अरुण कुमार, राजेंद्र चौधरी,मनोज कुमार सहित शिक्षक कृष्ण कुमार, योगेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, बचन देव कुमार , सुशीला कुमारी,नीतू ज्योति,बी आर सी के कर्मी,प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यपक उपस्थित थें।