समाज के अंतिम व्यक्ति के मन की बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:–डॉ प्रमोद चंद्रवंशी

जहानाबाद विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को घोसी विधानसभा के दमुंहा शक्ति केंद्र, बूथ 37/38 पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुना.

डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री सीधे ऐसे लोगों से मन की बात करते हैं। जिन्हें कोई नहीं जानता, लेकिन जो देश और समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। डॉ चंद्रवंशी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ के ऐतिहासिक एवं प्रेरक 100 एपिसोड आज पूरे हुए।

डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम ने संपूर्ण भारत की संस्कृति, रीति- रिवाजों, परंपराओं, सफलताओं व लक्ष्यों का परिचय करवाया है। देश के 4 लाख से ज्यादा स्थानों से करोड़ों लोग आज मन की बात कार्यक्रम से जुड़े.

प्रधानमंत्री जी इतिहास के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनता से सीधे जुड़ते हैं। संवाद करते हैं। जनभावनाओं की अनुभूति करते हैं और उस अनुभूति से जनहित में नीति बनाते हैं।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button