नरमा निवासी स्व कपिल देव बाबु की श्रद्धांजलि सह श्राद्ध में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन।

स्व कपिल देव बाबु एक नेक दिल एवं समाजसेवी तथा धर्म परायण थे –इ॑दू कश्यप

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद – जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम नरमा निवासी स्व कपिल देव सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं श्राद्ध कर्म में शामिल होकर सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
स्व सिंह रेलवे से सेवा निवृत्त होने के उपरांत समाज सेवा में हमेशा योगदान दिया।


लोजपा नेत्री सह राष्ट्रपति से सम्मानित इ॑दु कश्यप ने स्व सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। वही उन्होंने कहा कि स्व सिंह एक नेक दिल के साथ साथ समाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते थे।


वही स्व सिंह के पुत्र शम्भु शरण ने बताया कि पिता जी रेलवे विभाग से सेवा निवृत्त के पश्चात उन्होंने गृहस्थ जीवन तथा समाज सेवा मुख्य था।हर किसी को मदद करना उनकी आदत बन गई थी।वे 99 वर्ष पार कर चुके थे 100 वर्ष में कुछ माह ही शेष था कि अचानक सभी को छोड़ स्वर्ग में चले गए।
वही श्रद्धांजलि सभा एवं श्राद्ध कर्म में पूर्व विधायक राहुल कुमार, रेलवे विभाग के अधिकारी,सी आई एस एफ इ॑सपेक्टर रौशन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने स्व सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button