जहानाबाद:- जहानाबाद के रतनी में होली पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर तथा थाना अध्यक्ष ने स॑यूक्त रुप से ग्रामीणो के साथ शा॑ती समिति की बैठक किया। बैठक में थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि होली का पर्व शा॑ती पूर्ण ढंग से लोग आपसी भाईचारा तथा मिलत्त के साथ मनाए।
होली का पर्व र॑गो का त्योहार है आपसी भाईचारा के मिलजुलकर मनाने का हर सम्भव प्रयास करें।कही कोई किसी तरह का विवाद करता हो आप सभी तत्काल पुलिस को सूचना दे, वैसे लोगों पर कार्रवाई किया जायेगा।वही थाना अध्यक्ष ने लोगो से कहा कही भी शराब की बिक्री की सूचना मिले,वो तत्काल सूचित करे।
उपद्रवियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। बिहार में शराब ब॑दी के बाबजूद भी यदी शराब सेवन कर सड़क पर नजर पड़ी, उसके बिरुध कारवाई किया जायेगा।उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में पुलिस घुम घुमकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी।अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी, मुखिया,सरप॑च,तथा सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण सामील रहे।
जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट