मखदुमपुर एवं टेहटा ओपी परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, मखदुमपुर थाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं थाना अध्यक्ष रवि भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई, बैठक में लोगों को जल्द से जल्द लाइसेंस लेने का आवेदन देने की बात कही गई, साथ ही आवेदन में रूट चार्ट साफ-साफ अंकित करने की बात कही गई है। साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी अखाड़ा कमेटी के उस्ताद से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में और श्रद्धा पूर्वक पर्व मनाए जिला प्रशासन आप लोगों के साथ है। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजप्रेम यादव,सुमित कुमार,फत्तो खान,मो अख्तर ,मो मुस्तफा ,संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे इधर टेहटा ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी गांव के मोहर्रम कमेटी से जुड़े सदस्य और उस्ताद शामिल हुए, ओपी अध्यक्ष ने सभी मोहर्रम कमेटी के उस्तादों को 2 दिनों के भीतर लाइसेंस लेने के लिए आवेदन जमा करने की बात कही गई, ओपी अध्यक्ष ने कहां के पूर्व से जो रूट चार्ट चला आ रहा है उसी रूट चार्ट के आधार पर लाइसेंस दिया जाएगा, कोई नया रूट चार्ट नही बनेगा, उन्होंने कहां के शांतिपूर्ण वातावरण में आप लोग पर्व मनाए, असामाजिक तत्व और उपद्रवियों पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यदि पर्व में किसी ने फसाद किया तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, मौके पर एसआई अनिल चौधरी, एएसआई संजय कुमार सिंह, राजद नेता सारिक फतह, हिमायूँ खान, सकील अहमद, मेराज मलिक, विक्रम कुमार, सूरजदेव यादव, आरजू मुखिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।