जहानाबाद किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष मन्जय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। कि विजली विभाग से परेशान होकर किसान संघर्ष समिती किसानो और मजदूरो का पंचायत डीएम कार्यालय पर लगाने का निर्णय लिया है। वताते चलेकि विभाग विजली को राजस्व वसुली के नाम पर गाव गाव जाकर विजली काट रही है। जिससे संगठन अध्यक्ष ने विजली विभाग के खिलाफ पंचायत लगाकर इसकी पोल खोलेगी ।
विजली के काटने से कई गांव मे अन्धेरा पसरा है तो कई एकड गेंहू के फसल बर्बाद हो चुके ।इसके लेकर संगठन लगातार उस गांव मे जाकर वहा के किसानो मजदूरो के हालचाल जान रहे है ।और किसानो को विभाग के खिलाफ लडने के लिए तैयार कर रहे है। किसान संघर्ष समिती अध्यक्ष जिला अधिकारी से तत्काल विजली काटने पर रोक लगाने कहा है । और जिनके फसल बर्बाद हो चुके उन्हे मुआवजा की मांग किया है।
इसको लेकर 2 अप्रैल को पंचायत लगाकर मांग किया जाये गा।किसान संघर्ष समिती किसानो मजदूरो को विजली मुक्त करने की मांग लगातार कर रहा है। देश के छः राज्यो मे किसानो को मुक्त विजली दिया जा रहा है। राज्य के किसानो को भी विजली मुक्त मिलना चाहिए। नही तो किसान को बिजली विभाग इसी तरह उपजे फसल को बर्बाद करने पर तुला रहेगा। जिससे किसान न घर के रहेगे और ना घाट का संगठन जिले के गाव मे जाकर विजली मुक्त करने केलिए आन्दोलन के लिए पंचायत भी लगाया जा रहा है । इसवार बिजली से सम्बंधित समस्या को लेकर कई गांव के किसान इकट्ठा होगे। पंचायत का नेतृत्व जिलाध्यक्ष वाल्मिकी राय के नेतृत्व मे संगठन सचिव सरजु प्रसाद सिंह जिलाध्यक्ष प्रभारी सिध्दनाथ कुमार संगठन अध्यक्ष मन्जय कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
दीपक शर्मा की रिपोर्ट