जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद परस बीघा थाना क्षेत्र के मलिकचक गांव में धारदार हथियार से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया गया। उस व्यक्ति का नाम बाडन साव उम्र 50 वर्ष बताया जाता है। यह व्यक्ति गांव के डीलर के यहां काफी दिनों से रहता था और शुक्रवार की रात्रि में दलान में सोया हुआ था तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़कर गांव के बधार में ले जाकर धारधार हथियार से हत्या कर दिया।

आपको बता दें कि जब सुबह लोग जगे तो देखा कि बाडन साव अपने बिस्तर पर नहीं है। तभी उसके परिजन खोजबीन करने लगे काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं अता-पता नहीं चल सका। तब गांव के लोग जब गांव के बधार में शव मिलने की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। जैसे ही गांव वालों को हत्या की खबर लगी गांव में सनसनी फैल गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाने के को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वहीं ग्रामीण घटना को लेकर विरोध जाता रहे और प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। पुलिस सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के सभी बिंदु पर जांच कर जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। उनके परिवारजनों का कहना है कि हमलोगों को किसी से भी विवाद नहीं चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button