जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद – आज जिले से एक बड़ी खबर सामने आज रही है। जहां नगर थाने की पुलिस के द्वारा एक स्कॉलर को दूसरे अभियार्थी के बदले गौतम बुद्ध परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया है।
आपको मालूम हो की आज पूरे जिले में बीपीएससी के तहत शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में लगातार कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
: इसी क्रम में नालंदा जिले के कुंदन कुमार नामक युवक को एक अभियार्थी समीर के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी युवक ने बताया की उसे इस कार्य के बदले 300000 रुपया का प्रलोभन दिया गया था