जहानाबाद– शहर की सफाई में लापरवाही स्वच्छता पर बट्टा लगा रही है। शहर के मेन रोड से लेकर मोहल्लों के रास्ते पर गंदगी एवं जलजमाव बरकरार है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीते माह नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सफाई के लिए नई सफाई एजेंसी का चयन किया है। कृषि एजुकेशनल एंड हेल्थ सेवा संस्थान नामक चयनित एजेंसी को नगर परिषद के 33 वार्ड की सफाई के लिए प्रतिमाह 44 लाख रुपया मे इकरारनामा हुआ है। जो पूर्व में शहर की सफाई पर खर्च होने वाली राशि से तकरीबन डेढ़ गुना ज्यादा है।इधर कई वार्ड पार्षद एवं शहरवासी का कहना है कि शहर की सफाई पर भले ही पहले से डेढ़ गुना राशि खर्च हो गई हो, किंतु शहर की सफाई अब आधी हो गई है। मेन रोड पर दोनों टाइम झाड़ू नहीं पड़ता है, वही मोहल्लों मे कचरे का अंबार है। एनएच के राजा बाजार रेलवे अंडरपास से लेकर बाजार समिति मोड़ तक एवं बभना, पुरानी बिजली कॉलोनी रामगढ़ आदि मोहल्लों में रास्ते पर जलजमाव एवं कीचड़ भी बरकरार है । जिससे जाड़ा में बरसात का नजारा देखने को मिल रहा है।
इधर सीएम के समाधान यात्रा को लेकर एन एच के किनारे बभना रोड में पी पी एम स्कुल मोड़ के पास शहर का गिराया गया कूड़ा को अब नगर परिषद ढकने में जुटी है। सोमवार को पूरे दिन नगर परिषद एन एच के किनारे डंप किए गए कुड़ा को ढकने में दिनभर जुटी रही। कई पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया है। पार्षदों का कहना है कि जिस अनुपात में राशि खर्च हो रही हैं उसके अनुकूल सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही। कार्य में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी की राशि में कटौती होनी चाहिए।सफाई के लिए 80 लाख की लागत से खरीदे गए 35 ई रिक्शा में आधा भी नहीं कर रहा कार्य। शहर की सफाई के लिए पूर्व मे 35 ई रिक्शा की खरीदारी की गई थी। इससे शहर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किए जाने की योजना थी ,किंतु नौ माह से नगर परिषद ई-रिक्शा नगर परिषद कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है । चालक खोजने में ही समय बीत रहा है। खबर के अनुसार ई-रिक्शा का परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है।
आधे से अधिक रिक्शा खड़े-खड़े जंग खाकर खराब होने के कगार पर हैं। अनेक के बैटरी डिस्चार्ज हो गई है जो अब चालू भी नहीं हो रहा है। इस प्रकार लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद शहर की सफाई में इसका उपयोग नहीं हो रहा है। पूर्व मुख्य पार्षद एवं लगातार चुनाव जीत रहे नजमुल होदा ने कहा कि सफाई से शहरवासी असंतुष्ट है तो वार्ड पार्षद कैसे संतुष्ट रह सकते हैं। उन्होंनेे सफाई एजेंसी के कार्यकलाप की उच्च स्तरीय जांच के बात कही है।उप मुख्य पार्षद पिंटू कुमार ने बताया कि नगर बोर्ड बीते माह मे किए गए सभी कार्यों की समीक्षा करेगी।
सफाई एजेंसी एवं टैक्स कलेक्शन में जुटी एजेंसी के चयन से लेकर उसके कार्यकलाप की समीक्षा की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। पूर्व में एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया गया होगा तो यहां भी जांच कर उसका इकरारनामा रद्द किया जाएगा। टैक्स कलेक्शन के लिए नगर बोर्ड आंतरिक रिसोसॆ बढ़ाकर कलेक्शन कराएगी।
जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट