रतनी- शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक एन एम की दादागिरी करने की बात सामने आई है। जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट करने की बात प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि श्रीबिगहा निवासी मनु कुमार जो एक निजी स्कूल में शिक्षक है , अपने बच्चे को इलाज कराने हेतु पी एच सी शकूराबाद में आए थे।
परंतु बच्चा का इलाज तो नहीं हो सका, लेकिन शिक्षक का इलाज एन एम कंचन कुमारी तथा उसके आदमियों ने जरुर कर दिया।उस शिक्षक के साथ और क्या कुछ हुआ,खुद शिक्षक की जुबानी सुने।