67वीं बीपीएससी में द्वितीय रैंक लाने वाली निकिता को किया गया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद ने आयोजित किया सम्मान समारोह

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं परीक्षा में द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाली निकिता कुमारी को डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद द्वारा विद्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। डीएवी जहानाबाद से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने वाली निकिता का उसकी सफलता के बाद विद्यालय में आयोजित समारोह में वैदिक एवं परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य के० के० पांडेय द्वारा निकिता एवं निकिता के पिता अजय देव का शॉल, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य द्वारा मिठाई खिला कर निकिता एवं उसके पिता को बधाई दी गई। स्वागत से अभिभूत निकिता ने विद्यालय की अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि प्रारम्भिक कक्षाओं से लेकर बारहवीं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मिले मार्गदर्शन से सभी विषयों में उसका आधार मजबूत हुआ एवं व्यक्तित्व का

विकास हुआ जिसका फायदा उसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलताओं के रूप में मिला। विद्यालय से मिले शिक्षा, प्रतियोगी वातावरण एवं संस्कार का उसकी सफलता में अतुलनीय योगदान है। विद्यालय के प्राचार्य के०के० पांडेय ने कहा कि निकिता ने न केवल डीएवी विद्यालय बल्कि अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रौशन किया है। सभी शिक्षकों सहित पूरे डीएवी परिवार को इस सफलता पर गर्व है। डीएवी के छात्र- छात्रा इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि क्षेत्र में विद्यालय का नाम रौशन कर ही रहे हैं अब लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के झंडे लहरा रहे हैं ।

निकिता के पिता बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय देव ने प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उन्हें अपनी बेटी की इस सफलता पर अत्यंत गर्व है साथ ही इस सफलता में विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों ने भी निकिता की सफलता को गर्व का विषय बताते उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनायें की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button