रतनी -प्रखंड क्षेत्र के नोआवा पंचायत अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में आवास योजना के लाभार्थियों से दलाल एवं ग्रामीण आवास सहायक द्वारा पैसा की वसूली शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इब्राहिमपुर गांव
पहुंचे और पैसा लिए जाने के लिए लाभार्थीयो से पूछताछ किया इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि उन्होंने आवास योजना के लाभार्थियों से पूछताछ किया जिससे लाभार्थियों ने बताया कि गांव के ही जीतू पासवान के कमीशन देने के नाम पर 25 हजार की
वसूली की बात स्वीकार किया मालूम हो कल नेक्स्ट भारत न्यूज़ द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों से 25 ,25 हजार वसूली का खुलासा किया गया इस मामले संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने जांच नाजायज पैसे की वसूली का मामला सही पाया गया