रतनी:—प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद का एडीएम विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान एडीएम ने उपस्थिति पंजी ,किचन ,शौचालय सहित साफ सफाई का जायजा लिया ।हालांकि साफ सफाई से एडीएम संतुष्ट दिखे ।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आए एक मरीज के परिजन से अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम द्वारा अवैध रूप से पैसा लिया गया था। जिसमें मरीज के परिजन द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा गरीब परिवारों से जबरन पैसे की मांग करना एक अक्षम्य अपराध है।जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई देने की के जाने की आवश्यकता है।