सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है- पूर्व विधायक मुनीलाल यादव

जहानाबाद पिंजोरा पंचायत के कुमडीहा गांव में चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका पूर्व विधायक डाॅ मुनीलाल यादव ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री यादव ने आयोजनकर्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा कायम होता है। लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का लुप्फ उठाते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से शिक्षा को विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा के बिना समाज के समुचित विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने रामनवमी का त्योहार भी आपसी भाईचारगी के साथ लोगों से मनाने की अपील की।

चैता गायन मुकाबला जितेन्द्र जहरीला एवं भोजपुर के व्यास अखिलेश यादव के बीच हुआ। दोनों व्यासों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बड़ी संख्या में लोग इन दोनों कलाकारों को सुनने के लिए इकट्ठा हुए और कार्यक्रम का जमकर लुप्फ उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेन्द्र कुमार ने की। इस मौके पर मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामानंद यादव, डाॅ सुल्तान अहमद अंसारी, मुख्यिा पुत्र राजदेव कुमार, वार्ड सचिव विकास कुमार, ई. तरूण लाल यादव, राजा यादव, मंजु यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button