जहानाबाद से दीपक शर्मा
मखदुमपुर:-पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16 वा पुण्य तिथि पर रैली का आयोजन किया गया रैली का उद्घाटन हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह NDA प्रत्याशी मखदुमपुर ई० देवेंद्र मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस रैली में आसपास दलित में बाजा गाजा के साथ रैली में हिस्सा लिया रैली मखदुमपुर के गांधी मैदान मखदुमपुर से चलकर मखदुमपुर बाजार होते हुए श्रीपुर होते हुए गांव नेर से पुनः मखदुमपुर बाजार होते हुए मतंग वन पलेया सागरपुर मोड़ पर पर्वत पुरुष दशरथ
मांझी मुर्तियां पर माल्यार्पण कर नगर पंचायत मखदुमपुर में सभा संपदिल कर दिया गया, साथ में हम पार्टी के पंपी शर्मा राष्ट्रीय सचिव, प्रकाश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी, अखिलेश दांगी, दशरथ मांझी के संघी अध्यक्ष राजाराम मांझी, सचिव लालदेव मांझी, कोषाध्यक्ष किशोरी मांझी, संचालक नागेश्वर मांझी, धर्मेंद्र मांझी, सुशील कुमार, दीपक कुमार, राजेश मांझी, धनंजय मांझी अन्य लोग भी शामिल थे