हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास क्षेत्र का विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता- सुदय यादव

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

जहानाबाद मांदिल पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ में लाखों रूपए की लागत से बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया।

इस मौके पर मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू यादव, संवेदक रत्नेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। क्षेत्र के विकास के लिए उसी कड़ी में एक कदम बढ़ाते हुए आज मांदलि पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास किया गया है।

इसके तहत पंचायत ही नहीं अगल-बगल के गांव के लोगों को भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बन जाने लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोगिता इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बनाने की मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे।

लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इसके निर्माण कराने के लिए पहल किया। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दिलाया। विधायक श्री यादव ने कहा कि उनका मकसद क्षेत्र का विकास करना है। जिसके लिए दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में पूरे विधानसभा में सड़क, नाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, परमहंस राय, अरमान मल्लिक, भोली यादव, पिन्टू कुशवाहा, योगा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button