प्री सिटिंग के माध्यम से कई मामला का किया गया निस्तारण

जहानाबाद में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व सचिव अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्राधिकार भवन में कुल 5 मामलों का प्री सीटिंग के माध्यम से निस्तारण जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायालय में लंबित 3 मामले, आलोक कुमार चतुर्वेदी वैभव कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय के 1-1 मामले है। का किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित जहानाबाद 5 90 /20 सूचक बालचंद प्रसाद एवं विपक्षी रामचंद्र प्रसाद वगैरह,जहानाबाद 591/ 20, सूचक डॉली कुमारी विपक्षी सुजीत कुमार वगैरह, जो आलोक कुमार चतुर्वेदी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालयों से में आपसी विवाद का, मामला है।

जहानाबाद 829 /2021 सूचक अस्मिता कुमारी सियाराम ज्यादा वगैरह, जहानाबाद 839/ 2021 सूचक मंजू देवी विपक्षी राकेश कुमार वगैरह, वैभव कुमार न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित बाद शकूराबाद कांड9/ 2020 सूचक बबीता देवी विपक्षी राजेश चौधरी वगैरह के बीच चल रहे।

आपसी मामलों का विवाद को निस्तारित कराया गया। इन सभी मामलों में पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा श्रीमती प्रतिमा कुमारी मनोरंजन कुमार के द्वारा पक्षकार को निर्गत नोटिस देकर समझा-बुझाकर प्राधिकार भवन में प्रि सिटिंग हेतु लाया गया।

वैभव कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के द्वारा भी प्रि सिटिंग के लिए पहल किया गया। प्राधिकार सचिव अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। भारी संख्या में पक्षकारों को न्यायालय द्वारा निर्गत एवं बैंक प्रबंधकों के द्वारा समर्पित नोटिस को तामिल कराने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक गण को प्रतिनियुक्त किया गया है।

एवं संबंधित थानाध्यक्ष को भी नोटिस तामील कराने के लिए भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि सभी को नि:शुल्क सुलभ न्याय बिना किसी देरी के प्राप्त हो और दोनों पक्षों का विवाद जल्द से जल्द एक ही दिन में समाप्त हो और सभी का समय का बचत हो इस विवाद के निपटारे होने से ना किसी पक्ष की जीत होती है ना ही किसी की हार होती है।

डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्राधिकार सचिव अजय कुमार से अनुरोध किए हैं कि प्रत्येक दिन सभी न्यायालय के मामलों को सुलभ रुप से निस्तारण कराने में सार्थक पहल करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया जा सके।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button