जहानाबाद में महागठबंधन ने आयोजित किया शिक्षक संवाद का आयोजन

जहानाबाद स्थानीय कृष्णा गार्डन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गया शिक्षक निर्वाचन को लेकर शिक्षक संवाद का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं संचालन शिक्षक नेता अभय कुमार ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि जदयू समर्थित महागठबंधन के उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह पर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास कर इस चुनावी मैदान में शिक्षकों का आशीर्वाद लेने के लिए भेजा है। बिहार में शिक्षा और शिक्षकों के लिए जो कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया है वह पूरे देश में मिशाल है।

वहीं प्रत्याशी संजीव श्याम ने कहा कि मैं पिछले 12 वर्षों से आप शिक्षकों के आशीर्वाद और प्यार रूपी मत से गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ और इन 12 वर्षों में मैंने आपके हक हुकुक के लिए हमेशा बिहार के ऊपरी सदन आवाज उठाता रहा हूँ और अगर आपने मुझे पुनः अपना आशीर्वाद दिया तो आपके विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूँगा। संजीव ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 8 जिला आता है और मैं सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं में अपना उपस्थिति दर्ज कराता रहा हूँ।

विधान परिषद के विकास निधि से भी यथासंभव मैंने विकास करने का काम किया है। इस शिक्षक संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक सह जदयू प्रवक्ता राहुल शर्मा, हम (से०) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव नयन, पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा, डॉ निरंजन अम्बेडकर, वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह, राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, सीपीआई जिला सचिव ,परमहंस राय, प्रधानाध्यापक नवीन कुमार, गोपाल जी सहित सैकड़ों शिक्षक और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button