समाधान यात्रा के तहत आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मा॑दिल तालाब को बनाया गया बेहतरीन

जहानाबाद:- जिले के नगर थाना क्षेत्र के परसबिगहा थाना के मा॑दिल पंचायत में 17 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर मा॑दिल में करीब 15एकड़ में बना तालाब को जल जीवन हरियाली के तहत् जीर्णोद्धार तथा दुल्हन की तरह सजाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।

तालाब के चारों ओर फेवर ब्लाक लगाने का काम युद्धस्तर पर काम जारी है, वही उप विकास आयुक्त परितोष कुमार के दिशा निर्देश में तालाब को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिला के सबसे बड़े तालाब को निरीक्षण किया जाना है।जल जीवन हरियाली योजना जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर विशेष ध्यान देने पर वल दिया गया है।

वही तालाब के किनारे बच्चों को खेलने के लिए तरह तरह के झुला,को लगाकर आकर्षक बनाया गया है। तथा तालाब में बच्चों को सैर करने हेतु वोट की ब्यवस्था किया गया है,जिसे बच्चों में काफी खुशी दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर तालाब को आकर्षण का केंद्र बन गया है। वैसे ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यह तालाब 25एकड़ में था,जो धिरे धिरे मात्र 15 एकड़ में सिमट कर रह गया है।फिर भी इस तालाब को जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन तरीके सजाने का प्रयास किया जा रहा है।

वही माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पकड़ी महादलित टोला को भी सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।सड़क, गांव की गलियां,नाली,ब॑द पड़ा नल जल योजना को पुनः सुचारू रूप से चालू करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button