जहानाबाद हुलासगंज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद अनिल शर्मा ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पार्टी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार के समर्थन में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। इस दौरान पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को प्रथम वरीयता का मत देकर विजई बनाने की अपील भी मतदाताओं से किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि विधान परिषद का आसन्न चुनाव राज्य के राजनीतिक भविष्य तथा दशा और दिशा तय करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार में विकास की गति तेज करने एवं विधि व्यवस्था में सुधार करने के लिए एक मौका उनके पार्टी को जनता जनार्दन दें।
उन्होंने हुलासगंज के प्रांगकुशनगर में अविनाश कुमार के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मगध प्रक्षेत्र के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए इस माह के 31 तारीख को होने वाले चुनाव में उनके पार्टी के उम्मीदवारों की स्थिति काफी मजबूत है। जनता का समर्थन और प्यार उन लोगों को मिल रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री तथा गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के जहानाबाद जिला संयोजक रवि रंजन, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह ,प्रत्याशी प्रतिनिधि मनोज सिंह ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री रजनीश कुमार पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, रोशन कुमार ,बालकृष्ण, बृजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट