दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार
जहानाबाद – विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को प्रतिभा पल्लवण पब्लिक स्कूल जहानाबाद में विधिक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसका मुख्य विषय था।
मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य इस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 8 के सभी छात्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ने संबोधित किया छात्रों को बताया कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक में संविधान द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में वर्णन किया गया है साथ ही साथ अनुच्छेद 51 ए में मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया है।
जिसे सभी नागरिकों को जानना जरूरी है साथ ही साथ हमारे आगामी 9 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दिया कि जहां हमारे सभी प्रकार सुलहनीय बाद का निपटारा दोनो पक्षों की उपस्थिति में की जाती है जहां दोनों पक्षों की जीत होती है।
इसके साथ विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुजीत कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और इस कार्यक्रम को पराविधिक स्वयंसेवक विमल कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।