Patna . नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी जिसमें जदयू के ललन सिंह का नाम शामिल हो सकता है. ललन सिंह ने शनिवार सुबह दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बाद में वे प्रधानमंत्री आवास जाएंगे जहां नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर मिलने का कार्यक्रम है. ललन सिंह पहली बार केंद्र में मंत्री बनेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी लोगों में एक माने जाने वाले ललन सिंह पिछले बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं चार बार के लोकसभा सदस्य हैं जबकि एक बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. 69 वर्षीय राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह स्नातक करने के बाद समाजवादी आंदोलन से जुड़े. पहली बार वर्ष 2000 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए
वहीं 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव जीता और दूसरी बार 2009 में मुंगेर से लोकसभा का चुनाव जीता. बाद में 2019 और अब 2024 में ललन सिंह मुंगेर से निर्वाचित हुए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके मंत्री बनने की बातें हुई थी लेकिन अंतिम मौके पर उनका शपथ टल गया था. वहीं कुछ महीने बाद में जदयू से आरसीपी सिंह केंद्र सरकार में मंत्री बने थे.
इसके पहले ललन सिंह ने वर्ष 2014 से 2019 तक बिहार सरकार में जल संसाधन एवं योजना-विकास का मंत्रालय संभाला था. साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. भूमिहार जाति से आने वाले ललन सिंह हमेशा ही नीतीश कुमार के सबसे प्रमुख रणनीतिकार के रूप में जाने जाते रहे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले ललन सिंह अब केंद्र सरकार में पहली बार मंत्री बनेंगे.