खानपुरा में आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व में कई बार गोलीबारी की घटना वारदात सामने आई है पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल आसमान में
करायपरसुराय (नालंदा):- प्रखंड क्षेत्र में बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इन दिनों लगातार आपसी वर्चस्व को लेकर खनपुरा गांव में अपराधियों द्वारा बेखौफ गोलीबारी की जा रही है।
अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुंह देखती रह जाती है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ती जा रही है खानपुरा गांव में लगातार गोलीबारी के घटना से इलाके में दहशत है। यह मामला करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के चिकसौरा थाना के खानपुरा गांव से गुरुवार को संध्या की घटना है।
जहां अपराधियों ने इलाकों में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है। फायरिंग की इस घटना में एक शख्स को पैर में गोली लगी है, घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के खानपुरा इलाकों की है।यह घटना 28 जून को खानपुरा गांव से बरात फतुहा गई थी उसी बरात में गांव के ही शरारती लड़कों द्वारा बरात की गाड़ियों की तोड़फोड़ की की गई थी तोड़फोड़ की गई गाड़ियों की क्षतिपूर्ति के लिए पैसे की मांग किया गया था साथ ही पूर्व में से विवाद भी चल रहा था कई बार और भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है जिसके लिए दोनों ओर से गोली चली थी। जिसमें गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुरा गांव के रामदहीम गोप के पुत्र और विधर प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार से आपसी वर्चस्व को लेकर को लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी बीच रामदाहिन पुत्र द्वारा बे अंधाधुंध फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, भागने के क्रम में गोलीबारी की घटना में दूसरे पक्ष का मंटू कुमार एक की गोली पैर में लगने की सूचना है इस दौरान कुछ लोगों को और चोटें भी आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चिकसौरा थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है इस मामले में घायल द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नालंदा से कौशल मणि सिंह की रिपोर्ट