जहानाबाद जिले के 37 वीं स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर 31 जुलाई को संध्या 4 बजे से होटल राज दरवार में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है ,साथ ही जिले साहित्यकार , गायक तथा नाट्यकर्मी को सम्मानित किया जायेगा ।
नागरिक विकास मंच के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि साहित्यकार सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेमचंद के जयन्ती के अवसर पर उनके नाम से दिया जायेगा ।
गायन क्षेत्र का सम्मान पार्श्व गायक मो रफी के पुण्य तिथि पर उनके नाम से दिया जायेगा। इसी तरह फिल्मी कलाकार मुमताज के जन्मदिन के अवसर पर उनके नाम से नाट्यकर्मी को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर कलाकारों के द्वारा काव्य गोष्ठी, मो रफी तथा मुमताज के गाये गानों के साथ साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के लिखे कीर्ति पर परिचर्चा का आयोजन है ।