शकुराबाद में पत्रकार संघ द्वारा कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

रतनी – वसंत ऋतु के आगमन और फागुन माह का होली के रसस्वादन में लोग विभोर न हो,तो फागुन मास व्यर्थ सा है।
इसी कड़ी में आज रविवार को पत्रकार संघ द्वारा कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हास्य और व्यंग का लुफ्त उठाने के साथ साथ अबीर गुलाल लगाकर होली गीत में सराबोर दिखे।


कार्यक्रम का उद्घाटन अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक ललीत मोहन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा विद सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील, पत्रकार मनोहर सिंह, नारायण जी, अमरनाथ कुमार एवं रितेश कुमार ने संयुक्त रुप से द्विप प्रज्वलित कर किया।
वही हास्य एवं व्यंग के कवि प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ कवि जी, महिला कवित्री सावित्री सुमन, विश्वजीत कुमार अलवेला,अमृत्यांसु वत्स एवं मधुकर मिश्र ने अपनी एक से बढ़कर एक हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया। वही प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ कवि जी ने होली माह के मौके पर जोगीरा के माध्यम से राजनीति पर प्रहार किया,तो उपस्थित लोगों ने अपनी हंसी भी रोक नहीं पाया। लोगों ने कवि के काव्य से भरपूर आनंद उठाया।

वही होली के रसस्वादन कराने में होली गायक मुकेश कुमार सहित अन्य कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार दीपक कुमार,चंदन कुमार,मो मोकरम,अमीत कुमार,संतोष कुमार, धीरेन्द्र कुमार,मो अहमद, सहित अन्य पत्रकार सामिल रहे। तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हास्य व्यंग एवं होली का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button