जहानाबाद से दीपक शर्मा
नालंदा एवं बांका जिले को हराकर जहानाबाद जिले का नाम किया रौशन
जहानाबाद 26 एवं 27 अगस्त को राज्यस्तरीय चयनित तलवारबाजी प्रतियोगिता लखीसराय के खेल भवन में हुआ।जिसमे जहानाबाद जिले के कुणाल सिंह आर्या ने सब जूनियर कैटेगरी में नालंदा और बांका जिले को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कुणाल सिंह आर्या ने अपने से ऊपर वाले कैटेगरी कैडेट कैटेगरी में भी बांका जिले को हरा कर ब्रॉन्ज पदक पर भी कब्जा जमाया। कुणाल सिंह आर्या ने अपने आप को दोनो कैटेगरी में राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया । तलवारबाजी संघ जहानाबाद के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने कहा की तलवारबाजी खेल में पहली बार स्वर्ण पदक लाकर कुणाल ने जहानाबाद जिले एवम तलवारबाजी संघ जहानाबाद का नाम रौशन किया और कहा की हमें जिस तरह का प्रोत्साहन मिल रहा है हमारे खिलाड़ी और भी मेहनत करेंगे और जहानाबाद जिले का नाम रौशन करेंगे लखीसराय तलवारबाजी संघ के सचिव सुबोध सिंह ने अन्नू शक्ति सिंह एवम जहानाबाद जिले के कोच वेद प्रकाश रंजन को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। तलवारबाजी संघ के सचिव अणुशक्ति सिंह ने जहानाबाद जिला प्रशासन खेल पदाधिकारी निकिता कुमारी का आभार जताया जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया था और बच्चे स्वर्ण पदक जीतकर कामयाब हुए साथ यह भी कहा कि अभी नापी है