जहानाबाद जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के नेतृत्व में जहानाबाद में सैकड़ों कार्यकर्त्ता के साथ माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी को ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
गया में भीम संवाद में जाने के क्रम कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा जिले के हर पंचायत अनुसूचित जाति के टोला में भीम चौपाल लगाकर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अधूरे सपने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी साकार कर रहे है। भवन निर्माण मंत्री ने संबोधन करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने एससी/एसटी के छात्रावास में रहने वाले छात्र एवम् छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवम आवश्यकता की पूर्ति हेतु एक हजार रुपया अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के सभी 40 पुलिस जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लिए विशेष थानों की स्थापना की गई है। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 60 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है।
सात निश्चय के तहत दलित बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली नालियों काम किया जा रहा है एससी/एसटी परिवार को वास भूमि क्रय करने हेतु 60हजार रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है।इस तरह हर अनुमंडल मुख्यालय में भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर अनुसूचित जाति समाज के उत्थान केलिए कई तरह की कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अशोक चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के सिद्धांतो को नीतीश कुमार जी जब से कार्यभार संभाला संभाला है तबसे उनका प्रयास रहा है। की वंचित समाज तक विकास की रौशनी को पहुंचाने का संकल्प लिया है।इस स्वागत करने वाले में महेंद्र कुमार सिंह,जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,निरंजन केशव प्रिंस, रंगनाथ शर्मा,रामभवन सिंह कुशवाहा, अमित कुमार पम्मु, सिया देवी,निरंजन कुमार अम्बेडकर, मुरारी यादव,धनंजय दास ,पंकज शर्मा,मनीष शर्मा, फेकन्न चौधरी, कृष्णा कुमार , कृष्णदेव कुमार,।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट