जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद – पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने आपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल को तकनीकि अनु॑सधान से बरामद किए गए मोबाइल को वास्तविक मोबाइल धारकों को सौंपा।
पुलिस अधीक्षक ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों में गुम हुए मोबाइल के फलस्वरूप , मोबाइल धारकों द्वारा दर्ज किए गए सनहा पर तकनीकी अनु॑सधान के अनुसार बरामद किया गया मोबाइल को आपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक 34 मोबाइल धारकों को आज सौंपा गया। वही उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 98 गुम हुए मोबाइल को तकनीकि अनु॑सधान से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी पदाधिकारी मोबाइल बरामद करने में अहम भूमिका निभाई है उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि हम सब चाहते हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान बना रहे।